झांसी। गुरसराय की पटेल गार्डन में 21 अगस्त को होने वाले राखी कार्यक्रम की प्रशासन के द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने इसके निरस्त किए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी है इसके चलते अब वह अपनी बहनों से घर घर जाकर राखी बधवाएंगे इसके लिए कई सारी टीमों का गठन किया गया है, जो बहनों से घर-घर जाकर राखी बंधवाएंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के द्वारा अनुमति न दिए जाने से उन्हें काफी परेशानी हुई है, लेकिन वह अगली बार पूरी तैयारी के साथ पहले से अनुमति लेंगे ।
यदि अनुमति नहीं दी जाएगी , तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे। अभी फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।