झांसी: अब बाजार में लगाए जाएंगे विभिन्न विभागों के कैंप

झांसी आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल जिला शाखा की एक बैठक होटल यात्रिक में कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री संजय सराफ ने की
प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजनन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय पटवारी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों के बाजारों में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य विभागीय समस्याओं का समाधान कराएगा, पटवारी जी ने कहा कि श्रम विभाग, नापतोल विभाग, फूड विभाग, राज्य जीएसटी आदि विभागों से समन्वय बनाकर बाजारों में व्यापारियों को सहयोग किया जाएगा, आपने बताया कि राष्ट्रीय समस्याओं को लेकर कैट की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक 6 और 7 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे हैं संजय सराफ ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिए एक टोल फ्री नंबर भी शीघ्र जारी करेगा जिससे व्यापारी अपनी समस्या का समाधान कर सकें
इस अवसर पर कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, प्रमोद बंसल, विनोद साहू, दीप अग्रवाल, राजकुमार बिंदल, निसार जैन, सौरव साहू, राजकुमार बसरानी, चौधरी नफीस, अनिल गर्ग, दीपक बांगर, रवि नीखरा, नीरज गुप्ता, वीरेंद्र खरे, देवेंद्र मोदी, धर्मेंद्र अग्रवाल रानू, राम मोदी, आकाश मोदी, विनोद अग्रवाल रिंकू, आशीष मोदी, सोनू पवानी,
राम जी गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष एवं पार्षद सुनील नेनवानी ने एवं आभार दीपक गुप्ता ने व्यक्त किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *