झांसीः प्राइवेट स्कूलो की मनमानी फीस के विरोध मंे अभिभावको ने आज कमिश्नर को ज्ञापन देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की। उन्होने कहा कि फीस का बोझ इतना है कि उनके गृहस्थी का भार उठाना मुश्किल हो रहा है। बच्चे पढ़ेगे कैसे जब वो फीस का बोझ ही नहीं उठा सकते।
ज्ञापन मे कमिश्नर से हस्तक्षेप करने की मांग की गयी। उन्होंने शिकायत करते हुए बताया निजी स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि और अन्य तरीकों से अभिभावकों का शोषण का खेल खेला जा रहा है।
जब अभिभावक विरोध करता है तो उन्हें धमकी दी जाने लगी। निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तौर पर फीस वृद्धि करने से के सम्बंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने गजट जारी किया है] जिस पर शुल्क नियामक समिति का गठन भी किया जा चुका है।
झांसी के कई निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी की जा रही है। विद्यालय की इस मानमानी को बंद कर न्याय दिया जाये।