झांसी समाजवादी पार्टी की सत्ता पर आरोप लगते थे की सत्ताधारी बुंदेलखंड में जमकर अवैध खनन करते थे। आज हालात यह हैं कि बुंदेलखंड में अवैध खनन भाजपा के राज में उसी गति से जारी है जिस गति से रोकने के दावे करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कह दिया था कि माटी को लूटने से बचाना है तो, इन्हें हटाओ। जनता ने सपा को तो हटा दिया ,लेकिन blp वाले उसी राह पर चल रहे है। उन्हें इस बात का डर नही कि दीदी की छवि खराब होगी या प्रसासन कुछ करेगा। अवैध खनन करने वाले बेखौफ है और आज जब उमा भारती अपने संसदीय क्षेत्र में थी तब भी अवैध खनन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ते रहे और पुलिस में शिकायत होती रही।
एरच थाना क्षेत्र में खनन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये तो वहीं दूसरी ओर मोंठ थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाही देखते कर आधा दर्जन भाग गये। दोनों मामलो की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली है।
झांसी जनपद में इन दिनों मशीनों से अवैध खनन जमकर हो रहा है। एरच कस्बे की बात करें तो यहां बालू का डिकौली घाट है। जहां बालू खनन को लेकर श्रेष्ठ साहू और दीनदयाल व आकाश के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतना बढ़ गई कि उनमें विवाद हो गया और दीनदयाल व आकाश गाली गलौज करते हुए रुपयों की मांग करने लगे। जब रुपए देने से इंकार किया गया तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। श्रेष्ठ साहू ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
वहीं दूसरी ओर मोंठ थानान्तर्गत ग्राम रिपरिया घाट पर अवैध खनन होने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पर्यवेक्षक वेद प्रकाश ने छापा मारा। जहां उन्हें आधा दर्जन व्यक्ति नजर आये। इससे पहले उन्हें पकड़ा जाता वह भाग गये। इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला