झांसीः जिले मे अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। पुलिस ने भी हार मान ली है। हर रोज किसी न किसी वाहन को पुलिस बालू का अवैध खनन करते पकड़ रही, लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते उन्हे आसानी से छोड़ना पड़ रहा।
थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र ग्राम खड़ऊआ आ के पास से अवैध खनन कर का जा रहे ट्रेक्टर को पुलिस ने दबोच लिया, ट्रेक्टर लोकेशन दे रही गाड़ी यू पी 93 ए एक्स 8502 भी बरामद कर लिया गया है, जो कि ग्राम तालौड़ के महेंद्र राजपूत की बताई जा रही है, मौके से महेंद्र राजपूत फरार हो गये, आपको बता दे कि थाना शाहजहाँपुर क्षेत्र में ग्राम तालौड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा को मिली
उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचे जहां उन्होंने अवैध खनन कर जा रहे ट्रेक्टर स्कार्पियो सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद कुछ सफेद नकाब पोश लोगों ने ट्रेक्टर को छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन थानाध्यक्ष ने किसी भी प्रकार का दवाव मानने से इन्कार कर दिया, जब थाना प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पकड़ें गये ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही है,