झंासीः मउरानीपुर मे आज एक प्राइवेट बस असंतुलित होकर पलट गयी। हादसे मे कई यात्री घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
बताया जाता है कि मउरानीपुर से प्राइवेट बस सवारियां लेकर गरौठा जा रही थी। एवनी गांव के पास बस का संतुलन बिगड़ गया। चालक ने गाड़ी को संभालने की कोशिश की,लेकिन वो सफल नहीं हो सका। बस पलट गयीय। बस के पलटते ही यात्रियो मे चीख पुकार मच गयी।
बस यूपी93-2941 से अचानक उसका चालक संतुलन खो बैठा और असंतुलित बस सडक़ किनारे खाई में पलट गई। इससे उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसा देख राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस एवं डायल 100 को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार घायल सवारियों को पलटी हुई बस से बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं। सभी को एंबुलेस के द्वारा पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार हुआ। पुलिस के अनुसार घटना के बाद चालक भाग निकला।