झांसीः गंगेस्टर का आरोपी कैदी अपनी सजा के दौरान बीमार हुआ, तो पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज मे भर्ती करा दिया। यहां उसकी मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि समथर थाना क्षेत्र के विजयगढ़ का रहने वाला गुलफाम पुत्र हबीब पिछले कई दिनो से जेल मे बंद था। उसके खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा सहित अन्य मामले दर्ज हैं।
22 तारीख को गुलफाम के बीमार होने पर पुलिस ने उसे उपचार के लिये मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया था। उम्र के 50 बसंत से उपर पहुंच चुके गुलफाम की कहानी काफी रोचक बतायी जा रही है। हालंकि पुलिस अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है।
मेडिकल कालेज मे आज गुलफाम की सांसे बीमारी की जकड़ मे आकर थम गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।