झांसी -अहिंसा के मार्ग पर चलकर जरूरतमन्दों की सेवा करेंगे

झांसी -राष्ट्रीय कुशवाहा महा सभा के तत्वाधान में आज सत्यम गार्डेन झांसी में विश्व को शांति का उपदेश देने वाले महात्मा गौतम बुद्ध जी की 2581 वी जयंती पर , अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के पदाधिकारीगण और मुख्य अतिथि  जुगल किशोर कुशवाहा जी और समाज के प्रबुद्धजन इस मौके पर उपस्थित रहे ।
सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि आज से महात्मा गौतम बुद्ध जी के बताये गए अहिंसा के मार्ग पर चलकर जरूरतमन्दों की सेवा करेंगे और प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाएंगे ।

ज्ञात हो कि बुद्धधर्म विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है एवम 122 देशों में उनके अनुयायी है । आज ही के दिन उनका जन्म , परिनिर्वाण दिवस और ज्ञान की प्राप्ति हुई थी यह एक संजोग ही है। आओ हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *