झांसीः लगता है कि लंबे समय के बाद अपनी कर्मस्थली आयी उमा भारती को पिछले वादे याद नहीं या फिर वो जानबूझकर ऐसी बाते कर रही है! आज पत्रकारों से बात के दौरान जब उन्हांेने कहा कि उन्हे किसी ने पहूज नदी की याद दिलायी, तो अच्छा लगा। यानि पहूज नदी को गोद लिये जाने की बात खुद उमा ने कही थी और आज कह रही कि उन्हे याद दिलाया तो अच्छा लगा?
लक्ष्मीतालाब मे स्वच्छता को लेकर पहुंची उमा भारती जल्दी ही वहां से निकलने की तैयारी मे नजर आयी। मीडिया पहुंची, तो बात का मौका मिल गया। पहले तो पहूज नदी को लेकर अपनी बात की। इसके बाद जिम्मेदारी का बोझ योगी के सिर पर रख दिया।
उनहेंने कहा कि कुछ लोगों ने मुझे इस नदी को गोद लेने वाली बात याद दिलाई। मुझे बहुत अच्छा लगा। आज वह इसलिए झांसी आई हैं और लक्ष्मी तालाब के बाद वे नदी पर भी जाएंगी।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की और पूरी समस्याएं बताई। अब योगी जी के हाथ में हैं सबकुछ। उन्होंने दावा किया कि थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन अब काम होगा। पहूज नदी भी स्वच्छ और निर्मल होगी।