झांसीः मानक को ताक पर रखने की कूबत रखने वाले नगर के धन्नासेठ मनमाने तरीके से इमारते खड़ी करते जा रहे हैं। उन्हे अच्छी तरह मालूम है कि विभाग और नेता अपनी जुबां पर ताला जड़े रहेगे।
फिर अधिकारियो को कहां फुर्सत मिलने वाली। आज जब जिलाधिकारी स्टेशन रोड पर बन रही बहुमजंलीय इमारत को देखने पर पहुंचे, तो जांच के दौरान उनका माथा सन्न रहा गया। बनाने वालो ने नियम को जैसे ताक पर रखा दिया था।
डीएम शिव सहाय अवस्थी का पारा चढ़ा, तो उन्होने निर्माण रोकने के आदेश दिये। यहां सवाल यह है कि क्या नगर की अन्य बिल्डिंग पर भी डीएम ध्यान दे सकेगे।
जिलाधिकारी/ जेडीए उपाध्यक्ष शिव सहाय अवस्थी ने आज इलाइट चोराहा-सीपरीबाजार मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बिना जेडीए की स्वीकृति के भवन निर्माण अवैध माना जाएगा और सख्त कार्रवाइ की जाएगी। यदि स्वीकृत मानचित्र से भिन्न निर्माण पाया जाएगा तो उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। औचक निरीक्षण के दौरान लेबर द्वारा कार्य करते पाया गया, जबकि पूर्व में इस निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य बंद करा दिया।
उन्होंने मौके पर निर्माणाधीन बहुमंजिल इमारत के मानचित्र का सत्यापन करते हुए निर्माण कार्य का मिलान किया। जिसमें स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कार्य पाया गया। जिसे उन्होंने 3 दिन में ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में अन्य निर्माण कार्यों की जांच के आदेश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता आरके रावत, सहायक अभियंता डीके शर्माा, अवर अभियंता रविंद्र कुमार गुप्ता, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।