झांसी आज दिनांक 31 जनवरी 2025 को अमित रैकवार जिला महामंत्री रैकवार समाज जिला झांसी ने जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन देकर अपने ही समाज के नेता हरी बाबू रैकवार जो की रायकवार समाज के जिला झांसी चुनाव में जिला अध्यक्ष के प्रत्याशी थे और जो बुरी तरह से हारने की वजह से खुन्नस निकालने के लिए रायकवार समाज के लोगों को आए दिन गाली गलौज करते हैं अमित रैकवार ने बताया कि 25 दिसंबर को एक समाज की बैठक वार्षिक बैठक प्रत्येक वर्ष में की जाती है उसी क्रम में बैठक बुलाई गई जिसमें हरी बाबू रायकबार देर से आए जिस कारण उनकी फोटो सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं डल सकी इसको मुद्दा बनाकर हरी बाबू रैकवार ने सामाजिक ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप पर अनावश्यक उटपटांग शीर्ष नेताओं के लिए लिखा जिस पर जिला महामंत्री रैकवार समाज अमित रैकवार ने फोन कर कर उनसे कारण जानने के प्रयास किया तो हरी बाबू रैकवार ने अमित को मां बहन की गालीया व जान से मारने की धमकी दी और जहां मिल जाएगा वहां गाड़ी चला देंगे इस प्रकार की धमकी जिला महामंत्री रायकवार समाज जीला झांसी ने जिलाधिकारी ssp महोदय को अपने ऊपर हुई घटना के बारे में बताया एवं जिला अधिकारी को भी पत्र देकर जानकारी दी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रेम नगर के थाना प्रभारी को उक्त मामले की जांच कर उचित कार्रवाई कीये आने का आदेश दिया हरी बाबू कच्ची दारू बेचने का व्यवसाय करता है और सत्ता शासन में रहने के लिए समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में नेता है और समाजवादी पार्टी के दबंग लोगों के साथ उठना बैठना है जिनकी दम पर वह मुझे कभी भी जान से भरवा सकता है जानाल की सुरक्षा की मांग की
अमित रैकवार जिला महामंत्री रैकवार समाज जिला झांसी ने जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया
