झांसी: भानु बुक वर्ल्ड नंदनपुर पर भगवान झूलेलाल के चालीहा महोत्सव की ज्योत का प्रज्वलित की गई ,रिपोर्ट:अनिल मौर्य

झांसी आज भानु बुक वर्ल्ड नंदनपुर पर भगवान झूलेलाल के चालीहा महोत्सव की ज्योत का प्रज्वलित की गई कार्यक्रम में डबरा से पधारे साई छोटू राम जी साहब द्वारा सत्संग एवं विजय केसवानी एंड पार्टी द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया गया….
जिसमें सिंधी समाज के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों ने पर चढ़कर हिस्सा लिया एवं भगवान झूलेलाल की ज्योत के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया

सत्संग करते हुए साईं ने कहा हमेशा प्रेम से रहे भेदभाव ना करें चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट रखें मानव जन्म मिला है अपना समय पुण्य कार्यों में लगाये जब व्यक्ति मानव शरीर छोड़ता है तब अगर उसने बुरे कर्म किए मान लो कोई व्यक्ति किसी के 10 लख रुपए खाकर मरा तो फिर एक ही आदमी याद करेगा जिसके उसने पैसे खा लिए….
लेकिन अगर उसके कर्म अच्छे हैं मन में दया भाव है पुण्य कार्य किए हैं किसी को सहयोग किया है किसी के काम आया है तो उसे व्यक्ति को चाहे समाज के लोग हो या घर परिवार के लोग हो रिश्तेदारों हो मकान के पड़ोसी हो या दुकान के पड़ोसी हो हर कोई याद करता है तो अपनी करनी ऐसी करिए की आपको हर कोई याद करें…

उसके पश्चात साई छोटूराम जी के नेतृत्व में भगवान झूलेलाल की ज्योत को फूलों से सजी कार में विराजमान कर बस कार एवं स्कूटर के माध्यम से सभी समाज के लोगो ने ओरछा नदी पर जाकर पवित्र ज्योत का विसर्जन किया एवं उसके उपरांत झूलेलाल का भंडारा आयोजित किया गया

इस अवसर पर झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष शालिनी गुरबक्शानी सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर लाल शहर पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी लक्ष्मी नारायण चांगानी रमेश वरियानी लक्ष्मण रामानी अशोक गुरबक्शानी गिरधारी लाल श्रीमती ज्योति चंगानी दिव्या दीप्ति तारा केसवानी पूजा भावना सोनाली राधा पायल तान्या हर्षा सहित गई भक्त लोग उपस्थित रहे….
कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार मानकानी ने किया एवं आए हुए सभी भक्तों का आभार नितिन नवीन चंगानी ने व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *