झांसी-इंटर बायो के छात्र भी बीटेक फूड टेक्नालजि मे प्रवेश ले सकेगे

झांसीः बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने बायोलजि से इंटरमीडियट कर रहे छात्रो को अच्छी खबर दी है। अब बायो के छात्र भी बीटेक मे प्रवेश ले सकेगे। अब तक केवल फिजिक्स, रसायनशास्त्र और मैथ के छात्र ही प्रवेश ले सकते थे। आज विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने बायो ग्रुप के छात्रांे के प्रवेश का रास्ता खोल दिया है।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय विद्या परिषद के इस निणर्य के बाद 12 वीं के बायो ग्रुप के उन तमाम अभ्यार्थियो को लाभ होगा, जो फूड टेक्नालजि इंजीनियरिंग क्षेत्र मे भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र 8 प्रतिशत की औसत सालाना दर से विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र मे फूड टेक्नालजि और फूड इंजीनियर्स की मांग बढ़ रही है।

इन संभावनाओ  के मददेनजर देश मे पोस्ट हार्वेस्ट सुविधाएं, परिवहन, कोल्ड चेन विकसित करने और खाद्य उत्पाद के क्षेत्र मे घरेलु के साथ विदेशी निवेश के अच्छे मौके आएंगे।

हाल के बजट 2018-19 मे सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिये निर्धारित राशि को 750 करोड़ से बढ़ाकर 1400 करोड़ कर दिया गया है। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने बुन्देलखण्ड के बरूआसागर और तालबेहट मे फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने का एलान किया है। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि प्रवेश के लिये इंटरमीडियट पीसीएम अथवा पीसीबी ग्रुप के अभ्यर्थी डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनउ द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश स्टेट प्रवेश परीक्षा को पास करके काउसलिंग प्रक्रिया मे भाग ले सकेगे। इसके अलावा सीटे रिक्त रहने पर विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया द्वारा भी प्रवेश पा सकेगे। अधिक जानकारी के लिये 8707529811, 8896230572 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *