झांसीः क्या महिलाएं भी चोरी चकारी मे आगे हैं? यह सवाल आज पुलिस की गिरफत मे आयी मां और बेटी के बाद उठ रहा है। दोनो ने अपनी लाचारी की दास्तां सुनाकर अपने को निर्दोष साबित करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के गले इनकी कहानी उतर नहीं रही।
उन दोनों लड़कियों को पहले जेल भेजा जा चुका है। उनके बयान के आधार पर आज दोनों लड़कियों की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से चोरी की रकम बरामद हुई है। पकड़ी गई महिला के खिलाफ कार्रवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
पिछले दिनों झांसी के नवाबाद थानान्तर्गत आंतिया तालाब के नजदीक स्थित एक विवाह घर में शादी समारोह के दौरान चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत थाने में करते हुए मामला दर्ज कराया गया था। नवाबाद थाना पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद शादी समारोह में चोरी करने वालों की तलाश करते हुए लड़कियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
मामले की छानबीन करते हुए दोनों लड़कियों की मां भी इस गोरखधंधे में शामिल पाई गई है। आज उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से 61 हजार रुपए बरामद किये गये है। पकड़ी गई महिला को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछतांछ में अपना नाम श्रीमती फूलादेवी पत्नी मुन्ना लाल अहिरवार निवासी बिजौली स्टेशन बताया। पकड़ी गई महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही की जा रही है।
ऐसे करते थे विवाह घरों में चोरी
पुलिस के मुताबिक फूलादेवी ने बताया कि वह अपनी बेटियों को अच्छे कपड़े पहनाकर शादी समारोह में भेजती हैं, साथ ही वह बाहर इंतजार करती रहती है। जैसे ही समारोह में मौका लगता है उनकी बेटियां चोरी कर भाग आती है। उन्होंने अब तक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।