झांसी
भारतीय एकता सदभावना मिशन झांसी के तत्वावधान में बहादुर गार्डन कृष्णा नगर में आज श्री वी॰पी॰दोहरे (पूर्व उ॰प्र॰बेसिक शिक्षा अधिकारी) की अध्यक्षता में एक अभिनन्दन, सम्मान बैठक का आयोजन प्रारम्भ हुआ। माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र कार्यक्रम के उपरांत विशेष अतिथि श्री नरेन्द्र नामदेव (पार्षद) जी ने अपने वकतव्य में कहा कि सदभावना मिशन झांसी सामाजिक संस्था समय समय पर झांसी की प्रतिभाओं का सम्मान एवं अभिनन्दन करती रहती हैं इस अवसर पर आज झांसी की एक और प्रतिभा श्री रितिक गौतम nit राउरकेला से चयनित उन पाॅच प्रतिभाओं में से एक है इनको B, P, C, l मुम्बई मिला इस अवसर पर श्री मुजफ्फर हाशमी, श्री अमरजीत सिंह, श्री वीरू साहू, श्री समी हैदर, श्री जागी राम, श्रीमती अलका कुशवाहा, श्रीमती सुमन रायकवार, श्रीमती श्री अन्नू टेलर्स,श्रीमती सुमन आनन्द श्रीमती सुनीता साहू, श्रीमती उर्मिला सिंह,श्रीमती गीता कुशवाहा, श्री रविन्द्र कुमार टेलर्स, श्री केदारनाथ राय, श्री प्रभुदयाल अध्यापक, श्री ओ पी मौर्या श्री महेन्द्र कुमार फरेले श्री अमरसिंह श्री एडवोकेट गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री अब्दुल नोमान ने किया तथा सभी का आभार श्री माबूद अली जिला अध्यक्ष सदभावना मिशन झांसी ने किया