झांसीः जनता से धोखा करने वाले आखिर कब तक बचेगे? यह सवाल इसलिये है क्यांेकि जिन लोगो ने पिछले चंद सालो मे जनता का पैसा धोखा देकर लूटा अब उनके सामने अपने को बचाने का कोई रास्ता नहीं बचा है। उनके चेहरे से नकाब उतरने लगा है। आज एक ऐसे बिल्डर पर मुकदमा दर्ज किया गया, जो बड़े रसूख वाला बन गया था। अब ऐसे ही दूसरे रसूख वालो का असली चेहरा जल्द सामने आने वाला है।
कोतवाली मे दर्ज हुये मुकदमे मे बताया गया कि कदीर ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पैसा लिया, लेकिन प्लाट नहीं दिया।
सिविल लाइन निवासी शरीफ अहमद ने मुकदमा पंजीकृत कराया कि उनाव गेट बाहर पंचवटी काॅलोनी निवासी अब्दुल कदीर खान पुत्र सफी और उसके शागिर्द ने एडवांस लेकर उसे प्लाॅट देने का वादा किया था, मगर वह प्लाॅट किसी और को दे दिया. कई बार चक्कर काटने के बावजूद प्लाॅट नहीं दिया. कोतवाली पुलिस ने मामले को 420, 504, 506 के तहत दर्ज कर लिया.
कैसे जमीनी कारोबारी चंद दिनों में ही वारे कर जमीन से आसमान तक पहुंच जाते हैं. जो लोग पैदल चलते थे वह लग्जरी गाड़ियों से फर्राटे से भरते हैं. ज्यादातर भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से लोगों की जमीन हड़प ली और अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दी. नगर निगम की जमीने बेच दीं गईं. जांचें होती हैं नेताओं और अफसर के गठजोड़ के आगे जांचें दम तोड़ देतीं हैं. एक नए नए कारोबारी कदीर खान हैं वह टीवी मैकेनिक से नटवरलाल बन गया. कदीर खान को पहाड़ों को काटने में महारथ हासिल है