झांसी-कमिश्नर के तेवर देख सहमे अधिकारी, लक्ष्मीताल का दौरा किया, रिपोर्ट-देवेन्द्र व रोहित

झांसीः कमिश्नर कुमुमलता ने आज लक्ष्मीतालबा का निरीक्षण किया। वहां के हालात देख उनका पारा चढ़ गया। अधिकारियांे को कार्य कराने के निर्देश देते हुये प्लान पर चर्चा की।

तालाब के पास पहले से संचालित रास्ता पक्का कराया जाना था, लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जल निगम द्वारा तालाब को सुरक्षित करने का कोई भी कार्य प्रारंभ न करने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जो नेचुरल बाउण्ड्री है उसे सुरक्षित करें। उसके बाद सफाई कार्य किया जाए। जब तक हम तालाब की भूमि सुरक्षित नहीं करेंगे, तो काम कैसे होगा।

उन्होंने कहा कि कार्य तीन चरणों में होगा। सबसे पहले फेंसिंग के द्वारा भूमि सुरक्षित बनाई जाएगी। उसके बाद तालाब की सफाई, फिर सिल्ट सफाई के साथ जलकुंभी की सफाई होगी। तीसरे चरण में सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा। इस मौके पर अपर आयुक्त श्रीमती उर्मिला सोनकर खाबरी, एसडीएम अनुनय झा, प्रभारी मुख्य अभियंता जल निगम सर्वेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *