झांसी कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में 21 अक्टूबर को स्थानीय *श्री काली माता मंदिर तोपखाना बाजार* पर *भजन संध्या* का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के कलाकारों श्री दिनेश यादव, श्री महेश विश्वकर्मा, श्री दीपक वशिष्ठ, श्री अनिल जायसवाल, श्री अविनाश दीक्षित, श्रीमती रंजना झा, श्री राम कुमार लोहिया, श्री अनिल तिवारी, श्री शरद कनोजिया आदि ने मधुर सुरमई भजन श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन *मुख्य संयोजक श्री संजीव अग्रवाल जी* ने किया। संस्थापक सदस्य श्री कुमार विपिन अग्रवाल जी ने सभी उपस्थित जनसमुदाय, मंदिर प्रबंधक श्री लखन श्रीवास्तव जी और सचिव श्री गौरी शंकर मेहरोलिया जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री रामतीरथ सिंघल पूर्व महापौर झांसी महानगर, श्री अशोक अग्रवाल काका, अरुण भाटिया, श्री राजीव खेरा, श्री मुकेश गोयल, श्री विक्रम सिंह सोलंकी, श्री जितेंद्र जायसवाल, श्री एम. एल. चतुर्वेदी, श्री अशोक पाण्डेय, श्री संतोष गुप्ता, श्री प्रवीण अरोरा आदि परिवार सहित और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व भक्तजन उपस्थित रहे।
आदरणीय
संपादक महोदय जी,
कृपया उक्त समाचार अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में सचित्र प्रकाशित करने की कृपा कीजिए। धन्यवाद
कुमार विपिन अग्रवाल
फाउंडर
झाँसी कल्चरल सोसायटी