झांसी आज झांसी कानपुर हाईवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में ग्राम प्रधान के भाई की मौत हो गई जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया हादसा पूछ थाना क्षेत्र में हुआ है.
पुलिस के अनुसार पूंछ थानान्तर्गत ग्राम परैछा निवासी रघुवीर सिंह ग्राम प्रधान का भाई है। रघुवीर बाइक से मोंठ गया हुआ था। जहां से लौटकर वापस घर आ रहा था।
साई कुआं के पास उसकी कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख राहगीरों ने थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।