झांसी- कार की चपेट में आया 9 साल के बच्चा,हादसे में बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,हाईवे पार करते समय हुआ हादसा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पूंछ थाना क्षेत्र का मामला.
चित्रकूट- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर,टक्कर लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर हुआ लापता,ग्रामीणों के मुताबिक दो लोग ट्रैक्टर में थे सवार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सरधुवा क्षेत्र के तिरहार के बड़हर के पुरवा की घटना
लखनऊ # : घोटाले में पीडब्ल्यूडी का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार,7 करोड़ रुपए के घोटाले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार ,ईओडब्लू ने कानपुर से गोपाल सिंह कुशवाहा को पकड़ा,निर्माण कार्यों में सरकारी धन के गबन का है मामला ,गाजीपुर जिले के निर्माण कार्य में हुआ था करोड़ों का घोटाला,कामाख्या धाम गहमर,कीनाराम स्थल के निर्माण कार्य में घोटाला ,पर्यटन विभाग ने गाजीपुर में दर्ज कराई थी एफआईआर,2018 में मामले की जांच ईओडब्लू को मिली थी,राजकीय निर्माण निगम के कई अफसर,ठेकेदार थे शामिल,आरोपी गोपाल सिंह राजकीय निर्माण निगम में तैनात था।
कानपुर- हाइवे पर हुई महिला की हत्या का मामला,इलाज के दौरान हत्यारोपी प्रेमी की भी मौत,हत्यारे प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था,पुलिस ने आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया था,हैलट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हत्यारोपी प्रेमी की मौत,प्रेमी ने प्रेमिका को उतार दिया था मौत के घाट,बिल्हौर में राढा गांव के सामने हाइवे पर की थी हत्या.
हमीरपुर- बांदा मंडल के कमिश्नर जिला मुख्यालय पहुंचे,कलेक्ट्रेट परिसर के अब्दुल कलाम सभागार में बैठक की,कुरारा मार्ग पर पड़ने वाले 3 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया,कमिश्नर ने पचखुरा गांव में शिरकत की,हरौलीपुर पेयजल का भी निरीक्षण किया,कुरारा के उमराहट गांव में गौशाला का निरीक्षण किया,जिला अधिकारी सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.
प्रतापगढ़- बंटवारे को लेकर दिव्यांग युवती ने की आत्महत्या,झगड़े से तंग आकर दुकान के अंदर लगाई फांसी,फांसी से पहले वीडियो बनाकर किया पोस्ट,चौकी कोतवाली में सुनवाई न होने का आरोप,घटना के बाद परिजनों ने लगाया जाम,एएसपी विद्यासागर मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे,6 भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर है विवाद,नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार का मामला.