Headlines

झांसी-कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत

झांसीः झांसी-कानपुर मार्ग पर तेज गति से आ रही कार पलट गयी, जिससे कार मंे सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया।

झांसी से कानपुर की ओर महेन्द्रा कम्पनी के एक कार तेज गति से जा रही थी। कार जब पूंछ थानान्तर्गत सिकंदरा के नजदीक पहुंची तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले चालक गाड़ी को नियंत्रित करता वह पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार फिल्मी स्टाइल  में कई बार पलटी और सड़क किनारे जा गिरी। जिससे कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल में भेजा।

पूंछ थाना प्रभारी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि कार में दीपक, त्रिभुन और शंकर शरण नाम के युवक सवार थे। वह झांसी से समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहा था। इनमें दीपक नाम के युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। गाड़ी के अनियंत्रित होने का कारण स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *