झांसीः किसानो ने मांगो को पूरा किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।भारतीय किसान यूनियन भानू के तत्वावधान में बुंदेलखंड अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा गया। इसमें मांग करते हुए बताया गया कि बारह फरवरी को हुई ओलावृष्टि से रवि की फसल बर्बाद हो गई। उसका इमानदारी से सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
झाँसी जिले के ग्रामीण अंचलों में सूखे के कारण पेयजल की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए हैंडपंप रीबोर कराए जाएं और टैंकरों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। तहसील मऊरानीपुर में पिछला मुआवजा जो बैंकों में पड़ा है, उसे तत्काल किसानों के खाते में पहुंचाया जाए। विद्युत विभाग को बकायादारी की वसूली से रोका जाए, क्योंकि किसानों पहले ही आर्थिक बोझ के तले दब चुका है।
ज्ञापन पर रामाधार निषाद, धर्मदास, हरीशंकर, मुन्नालाल अहिरवार, सुधीर कुमार त्रिपाठी, दौलत राम आर्य, किशोरी लाल राजपूत, कन्हैयालाल बाबा, दयाल कुशवाहा आदि के हस्ताक्षर भी थे।