झांसी की जनता को स्मार्ट सिटी के नाम पर ठगा जा रहा है:अरविंद वशिष्ठ

*झांसी की जनता को स्मार्ट सिटी के नाम पर ठगा जा रहा है:अरविंद वशिष्ठ
झांसी: आज श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की कल्पना भी नहीं की जा सकती झांसीकी जनता को स्मार्ट सिटी के नाम पर ठगा जा रहा है जनता का हाउस टैक्स 10 गुना तक बढ़ा दिया गया लेकिन सुविधा के नाम पर सब घोटालों की भेंट चढ़ गया अभी हाल में 300 करोड़ के घोटाले की पुष्टि नगर निगम के सुप्रीमो महापौर द्वारा की गयी है ।उसके पूर्व में कैग ने भी अपनी रिपोर्ट में 2019 संचालित 14 योजनाओं के दौरान कराए गए कार्यों में लगभग 160 करोड़ रुपए के अनियमित भुगतान का जिक्र किया था जिसका जवाब जिम्मेदार स्मार्ट सिटी अधिकारी नहीं दे पाए थे।
अधिकारियों के संज्ञान में आने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आज तक संज्ञान में नहीं आई है जिसकी पुष्टि स्वयं सत्ताधारी महापौर कर रहे हैं। झांसी महानगर में 930 करोड़ रुपए अभी तक विभिन्न योजनाओं में खर्च किए जा चुके हैं। जबकि झांसी आज भी बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह उखड़ी सड़के कचरे के ढेर भ्रष्टाचार की दास्तान कह रहे हैं।
उपर्युक्त प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए इस घोटाले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर घोटाले की रकम वसूली जाए।
उक्त अवसर पर सैयद अली जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, विक्रम खटीक अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ, शिवम नायक, अयान अली हाशमी जिला अध्यक्ष छात्र सभा, अनस मकरानी महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अभिषेक दिक्षित विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, शिवम नायक, अमित यादव, यशवीर पिपरया, हनीफ राईन,संभव गुप्ता, हैदर अली, आलोक ठाकुर, प्रखर पंडित, अनिल मुदगिल अरविंद पालीवाल, कबीर, सिद्धार्थ, मनीष रैकवार, आनंद तिवारी, सावन खटीक, शादाब खान, लइकभाई, अंकित यादव,पवन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *