झांसीः नागरिक सुरक्षा संगठन के 55वे स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह मे जिलाधिकारी कर्ण सिंह ने अच्छे कार्य करने वाले पोस्ट वार्डन को सम्मानित किया।
स्मारोह मे कोतवाली प्रभाग पोस्ट संख्या-6 को बेस्ट पोस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानवता के लिये की जाने वाली सेवा का कोई मोल नहीं होता। पोस्ट वार्डन और अन्य पदाधिकारी अपने आप को सेवा भाव के साथ लोगो की सेवा से जुड़ने रहने का प्रयास करते रहे।
इसमौके पर उप नियंत्रक शिवराज सिंह, सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा, डिवीजनल वार्डन विनय सिजरिया, आईओसी अजय पटेल, अंकुर बटटा, सचिन कंचन, शुभम चैरसिया, संजय वर्मा, दीपांशु कंचन आदि मौजूद रहे।
बाद मे अंकुर बटटा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।