झांसीः सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी मे आज पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने दो बदमाश पकड़ लिये। इनके पास से डालर बरामद किये गये।
योगी राज मे बदमाश जेल जाने को तैयार है, लेकिन कुछ बदमाश पुलिस को चुनौती देने से भी नहीं चूक रहे। आज सुबह आवास विकास कालोनी, के के पुरी मे रहने वाले डा. रमाशंकर यादव के मकान मे दो बदमाश घुस गये।
मकान में रखी गोदरेज की अलमारी के भी ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने इत्मीनान से मकान को खंगाला। इस दौरान आहट पाकर मोहल्ले में रहने वाले निखिल नामक युवक की नींद खुल गई। उसने डायल 100 को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पीआरवी 0365 मौके पर पहुंच गई और रमाशंकर यादव के मकान को घेर लिया।
उधर, सूचना मिलने पर सीपरी एसओ एवं मसीहागंज चौकी इन्चार्ज भी पहुंच गए। घर को घेर कर जब पुलिस मकान में घुसी तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। घर में घुसे बदमाशों ने स्वयं को बाथरूम में अंदर से बंद कर लिया था। पुलिस की चेतावनी के बावजूद जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। बदमाशों ने खुद के सिरों पर बाल्टी उल्टी कर ढंक लिया था।
पुलिस की सख्ती के आगे बदमाशों की हिम्मत टूट गई और पूछताछ में उन्होंने अपने नाम महोबा के फटिया मोहल्ला निवासी जोसफ व अमित सोनी बताया। बदमाश इस मकान से तो कुछ चोरी नहीं कर सके, मगर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से अमेरिकन डॉलर मिले। जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत लाखों रुपए थी।
वहीं दूसरी ओर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हंसारी में कुशवाहा मार्केट में स्थित एमएस फैशन कलेक्शन नामक रेडीमेड कपड़ों की दुकान का भी बदमाशों ने रात में ताला तोड़ दिया। बदमाश दुकान में रखी नकदी व कुछ कपड़े चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर दुकान के संचालक सुरेंद्र अहिरवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर दुकान का निरीक्षण किया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।