झांसी नेशनल चेम्पियनशिप L.N.I.P.E. sports university एवं NITM institute ग्वालियर में समापन हुआ देश के19 राज्यों के नेशनल चैंपियनो ने हिस्सा लिया चेम्पियनशिप में झांसी और तालबेहट ( सेंट जोसफ इंटर कालेज) से l एथलेटिक्स खिलाड़ी
मेहराज खान अंडर 17 में 100 मीटर एथलेटिक्स रनिंग में कांस्य पदक , कार्तिक सोनी अंडर 19 में 100 मीटर रनिंग में रजत पदक ,वही झांसी से गये, उवैस हुसैन खान,जो अलीगढ़ यूनिवर्सिटी,bped स्टूडेंट हैं, ने ओपन 100 मीटर में रजत पदक ,और आदर्श साहू ने ( पावर लिफ्टिंग) में स्वर्ण पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश में झांसी का नाम रोशन कर दिखाया और इंटरनेशनल चेम्पियनशिप के लिये भी सिलेक्ट हुये ! और वही नेशनल कोच, sports developments & pramotion of india के झांसी डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री दीपक कुमार वर्मा को नेशनल चेम्पियनशिप ओफिसियल करने का मौका मिला ! ओर वही इंटरनेशनल इंडो नेपाल चेम्पियनशिप में टीम ले जाने का मौका मिला!