झांसीः स्मार्ट सिटी को साकार करने की दिशा मे तेजी से कदम उठाते हुये महापौर रामतीर्थ सिंघल ने जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, विधायक रवि शर्मा के साथ किला व दीन दयाल सभागार का निरीक्षण किया। किले की चाहरदीवारी को तोड़ कर वहां रेलिंग लगाने और दीन दयाल सभागार को खूबसूरत बनाने के प्रस्ताव तैयार किये गये।
उन्होंने किले के पास व मुक्ताकाशी मंच व अरबन हाट के पास बने अवैध निर्माण, अनाधिकृत कब्जों को गिराए जाने के निर्देश दिए। बड़ा बाजार में निर्माणाधीन बहुमंजिल इमारत की जांच के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि बड़ाबाजार में सडक़ के मध्य हाथ ठेले खड़े नहीं होंगे। इसके साथ ही डिवाइडर बनाने को भी कहा।
पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार का निरीक्षण करते हुए डीएम ने उसे नया लुक देने केलिए जीर्णोद्धार के लिए कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मेनेजर आरपी सिंह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि संपूर्ण सभागार वातानुकूलित होगा, जिस पर लगभग दस करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह कार्य एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। वहीं मुक्ताकाशी मंच को नया रूप देने के लिए झाँसी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम सदर, जेडीए सचिव, अधिशासी अभियंता जेडीए की टीम गठित कर मैदान के आसपास धार्मिक स्थलों के निर्माण व भूमि पैमाइश कर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की। सदर विधायक, मेयर व डीएम आदि ने नगर के सिंधी चौराहे, मालिन चौराहा, बड़ाबाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज तथा रानी महल क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, जेडीए सचिव केहरि सिंह, अधिशासी अभियंता आरके यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।