लखनउ 13 जनवरीः योगी सरकार ने पांच जिला के जिलाधिकारियांे को बदल दिया है। इनमंे झांसी भी शामिल है।
गुरुवार को 28 आईएएस और आठ पीसीएस अधिकारियों की तैनाती के बदलाव के साथ ही प्रदेश के चार जिले आगरा, मेरठ, रामपुर और इलाहाबाद के डीएम भी बदल दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव पद पर तैनात राजशेखर को इलाहाबाद के नए डीएम होंगे।
सूत्रों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव राजशेखर को इलाहाबाद का डीएम बनाया गया है। वहीं इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई को आगरा का डीएम बनाया जा रहा है। इनकी पत्नी रितु सुहास एलवाई को पहले ही इलाहाबाद से आगरा ट्रांसफर किया जा चुका है।
इनके अलावा अनिल ढींगरा को मेरठ, शिव सहाय अवस्थी को झांसी और महेंद्र बहादुर सिंह को रामुपर का डीएम बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकार ने एक जनवरी को 100 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी थी। इनमें से 26 सेलेक्शन ग्रेड से सुपरटाइम वेतनमान (आयुक्त एवं सचिव) स्तर में पदोन्नत हुए थे। इन अधिकारियों में सात जिलाधिकारी के पद पर तो कई शासन में सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में तैनात थे।
ताजा फेरबदल में इन पदोन्नत अधिकारियों को नए पदनाम पर तैनाती देने की मशक्कत नजर आई है। शासन में तैनात कई अधिकारियों को मौजूदा विभागों में ही पदोन्नति के पदों पर तैनाती दे दी गई है।