झांसी के नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, रिपोर्ट-,देवेन्द्र, रोहित

झाँसी- प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत को लेकर परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की ।।उन्होंने शव को नर्सिंग होम के बाहर रखकर प्रदर्शन किया बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया।

बताया जाता है कि कोतवाली अन्र्तगत फे्रंड्स कालौनी में रहने वाले सुनील राय की पत्नी रश्मि राय गर्भवती थी। परिजनों के अनुसार 4/5 अक्टूबर को रश्मि को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित शिव नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान डाॅक्टर ने आपरेशन की बात कहीं, जिस पर वह तैयार हो गये। आॅपरेशन के बाद रश्मि ने एक बेटे को जन्म दिया था।

रश्मि के परिजनों का आरोप है कि आज सुबह उसने शौच जाने के लिए नर्स से कहा था। शौच जाने से पहले नर्स और सहयोगी डाॅक्टर ने उसे दवा खिलाई। इसके बाद शौच के लिए टायलेट ले गये। जहां अचानक वह बेहाश हो गई। यह देख डाॅक्टरों ने हालत बिगड़ने के लिए रश्मि को चिरंजीव अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों ने उसे जाने के लिए एम्बुलेंस मांगी, जो उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद स्वयं की कार से रश्मि को चिरंजीव अस्पताल ले गये। जहां डाॅक्टरों ने रश्मि को मृत घोषित कर दिया।
उन्हें शक है कि डाॅक्टरों ने इलाज में लापरवाही की गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजन आक्रोशित होकर शव को वापस नर्सिंग होम ले गये। जहां देखा कि डाॅक्टर और अन्य स्टाॅप गायब थे। यह देख परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होंने तोड़फोड़ शुरु कर दी। उग्र परिजनों को देख वहां मौजूद कुछ स्टाप घबरा गये और वह भी छोड़कर भाग निकले। इसके बाद इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। थाने की पुलिस समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया।

परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *