झांसी निकटवर्ती बरुआसागर थाना क्षेत्र में मीरा दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद तनाव के हालात बन गए हैं यहां दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए कहा जा रहा है कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मारपीट करते हुए घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मिलान मोहल्ले में रहने वाले लियाकत खान के बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।लियाकत का आरोप है कि उसका बेटा परिवार के सदस्यों के साथ था इस दौरान अपने आप को सत्ताधारी दल का बताने वाले कुछ लोग उसके घर पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए उसके बेटे के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
किसी प्रकार उसके बेटे ने भागकर जान बचाई। इस दौरान जब उसके परिजन बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। किसी प्रकार इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गये।
पुलिस ने घायलावस्था में लियाकत के बेटे को उपचार के लिए झांसी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों का पुलिस बल क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। हमले का वास्तविक क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं हो सका।