झांसीः सीपरी बाजार पुलिस ने शराब माफिया को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। पुलिस की आंख मे धूल झोक रहे इस तस्कर के पकड़ मे आने से पुलिस को काफी राहत है।
वह कई वर्षों से इंदौर से शराब लाकर झाँसी के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता था और प्रतिमाह दो लाख से अधिक का मुनाफा एक ट्रक शराब पर कमाता था।
आज सुबह सीपरीबाजार थानाध्यक्ष गगन गौड़ को सूचना मिली कि जनपद का एक बड़ा शराब माफिया फिल्टर के पास खड़ा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही बताए गए स्थान पर दबिश दी और संदिग्ध हालत में खड़े एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोंठ निवासी मानवेंद्र सिंह यादव बताया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गत चार वर्षों से इंदौर से ट्रक भरकर शराब झाँसी लाता है और कई लोगों को बेचता है। हालांकि उसका कहना है कि वह जरूरतमंदों को ही शराब बेचता था। मगर पुलिस का कहना है कि तस्करी कर लाई गई शराब को वह ऐसे लोगों कोबेचता था, जो उस शराब को फुटकर में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते हैं।
प्रत्येक ट्रक पर मानवेंद्र को दो लाख रुपए की कमाई होती थी। एक माह में वह कई ट्रक शराब लेकर झाँसी आता था।