ललितपुर: रंजिश के चलते एक ठेकेदार को गोलियो से भून दिया गया। उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ललितपुर जनपद के शहर कोतवाली अन्तर्गत बड़ापुरा मोहल्ले में कुछ लोगों ने एक ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
ललितपुर जनपद के शहर कोतवाली अर्न्तगत बड़ापुरा मोहल्ले में ठेकेदार अनूप शाह पुत्र रामशाह अपने परिवार के साथ रहता था।
अनूप शाह की पत्नी वर्षा के अनुसार प्रतिदिन की तरह 2 फरवरी की शाम को वह बाजार से घर आये हुए थे। घर आने के बाद वह भोजन करने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया। जिस पर वह दरवाजा खोलने चले गये। दरवाजा खुलते ही वह कुछ समझते उससे पहले ही उन पर गोलियां बरसानी शुरु कर दी। हमलावर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाग गये। जिससे उसके पति अनूप शाह की मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी की। जिसमें पीड़िता ने बताया कि हमलावर गोलियां चलाने के बाद भागते समय उनके पार्टनरों को भी देख लेने की धमकी दे गये है। अनूप शाह की हत्या किस कारण और किसने की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।