झांसी। “घड़ा भ्रष्टाचार का” मिल रहा समर्थन, आ रही शिक़ायातें भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने “”घड़ा भ्रष्टाचार का” हाथ में लेकर गली गली भ्रमण किया और लोगों से कहा कि आपको कैसे भ्रष्टाचार में फंसाया गया, कैसे रिश्वत देने को मजबूर किया गया हमें बातें तो लोगों ने मटके में शिकायत डाली और अपने अनुभव बताये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा की भ्रस्टाचार सार्वजनिक न्याय के सिद्धांतों के विरूद्ध है, लोगो की जीवन की खुशियों को नष्ट करता है, जीवन मे निराशा के साथ सरकार और व्यवस्था के विरुद्ध भावनाओं को पैदा करता है।
रावत ने कहा कि किसी भी योजना को लाने से पहले सरकार यह निश्चित करें कि बिना भ्रष्टाचार के गरीवों को लाभ मिले। रावत ने कहा कि लोगो मे घड़ा देखकर उत्साह जाग रहा है ऒर उम्मीद बन रही है कि अब न्याय होगा। रावत ने युवाओं से कहा कि इस आंदोलन में भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी का साथ दें
इस दौरान अमित यादव, राजेश तिवारी, एन पी सिंह, आनंद तिवारी के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्रुति चड्ढा, आनंद मुद्गल, राजेश तिवारी, जय किशन, अमित यादव, राकेश सिरोठिया, एनपी सिंह आदि उपस्थित रहे