झांसी-छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले युवक ने खुदकुशी की

झांसीः छात्रा की गर्दन पर चाकू से वार कर हमला करने वाले युवक ने रेल से कटकर जान दे दी। दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे ले लिया।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में छात्रा पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का आरोप था कि मृतक ने आत्महत्या से पहले घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिसमें असफल होने पर उसने उसकी गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।
बताते दें कि झांसी जनपद के प्रेमनगर थानान्तर्गत झांसी-भोपाल रेल मार्ग पर बलम्मनगर क्राासिंग के नजदीक स्थानीय लोगों ने एक युवक की लाश देखी। इसकी सूचना सम्बधित थाने की पुलिस का दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किय। क्षेत्राधिकारी सदर ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की अक्षय राय निवासी हंसारी के रुप में शिनाख्त हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक वहीं है जिसने छात्रा पर जानलेवा हमला किया था। इसकी पुलिस ने पुष्टि करने से फिलहाल इंकार कर दिया है।
लेकिन सूत्रों की माने तो मृतक वही युवक है। जिसने छात्रा के घर में घुसकर दिनदहाड़े दुष्कर्म का प्रयास किया था। जब वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो मृतक ने छात्रा की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *