Headlines

झांसी-जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे हिमांशु से योगी ने क्या कहा?

लखनउ 5 मईः योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। पूरे प्रदेश की जनता उन्हे शतायु होने के लिये प्रार्थना करते हुये जश्न मना रही है। भाजपाईयो  ने मुख्यमंत्री को शुभकामना देते हुये अपने-अपने अंदाज मे योगी का जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री को शुभकामना देने प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। यहां बहुत रोचक और सुखमय माहौल बना।

दरअसल, हिमांशु दुबे मीडिया का काम देखने के कारण कई बार मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करते रहते है। सरकार की योजनाओ  को धरातल पर उतारने के लिये हिमांशु खाका भी तैयार करते हैं।

हिमांशु को बुन्देलखण्ड की अच्छी जानकारी है। इसलिये मुख्यमंत्री योगी बुन्देलखण्ड के लिये बनायी जानी वाली योजनाओ  और उनके क्रियान्वयन मे हिमांशु की पारखी नजर का प्रयोग करने से नहीं चूकते।

आपको बता दे कि जब कारीडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम बना, तब कुछ दिन पहले लखनउ मे रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हिमांशु भी मौजूद रहे थे।

आज जब हिमांशु दुबे जन्मदिन की शुभकामना देने मुख्यमंत्री के पास पहुंचे, तो हिमांशु भगवा रंग का कुर्ता और पायजामा पहने थे। हिमांशु को देखते ही योगी मुस्काराए और उन्हे अपने नजदीक बुलाया। यह सब आप चित्र मे भी देख सकते हैं।

नजदीक पहुंचे हिमांशु को देखकर एक बार फिर योगी मुस्कराए और पूछा-दुबेजी आज तो जच रहे हो। इसके बाद माहौल मे हंसी गूंज उठी और सभी योगी को शुभकामना देने मे जुट गये। इस दौरान कई वरिष्ठ भाजपा नेता के अलावा मंत्री भी मौजूद रहे।

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<ins class=”adsbygoogle”

style=”display:block; text-align:center;”

data-ad-layout=”in-article”

data-ad-format=”fluid”

data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″

data-ad-slot=”2044836698″></ins>

<script>

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>

बुन्देली माटी के लाल का झांसी से बाहर निकलने के बाद बढ़ रहे कद को लेकर मार्केट संवाद उन्हे शुभकामनाएं देता है और उम्मीद करता है कि वो बुन्देलखण्ड के समग्र विकास मे सरकार की योजनाओ  को धरातल मे उतारने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेगे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *