झांसी: जाड़े में स्कूल यूनिफॉर्म के स्वेटर पा पहन कर बालिकाओं के चेहरों पर आयी चमक

( बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ हेतु शूज व मोजे भी पहनाए )
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता , सेवा निवृत संयुक्त निदेशक मत्स्य मान. संजय शुक्ला के मुख्य आतिथ्य , अग्रवाल समाज बरुआसागर के अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका व प्रिंसिपल डॉ पूनम राय के सानिध्य एवम पूर्व चेयरपर्सन पूजा – संजय लिखधारी के संयोजन में आज सनातन धर्म इण्टर कॉलेज सीपरी बाजार में आर्थिक रूप से कम सक्षम अठारह बालिकाओं के अर्धवार्षिक शुल्क के साथ गर्म स्वेटर्स शूज व मोजे प्रदान कर उन्हें सम्बल प्रदान करने का एक प्रयास किया गया।
आरम्भ में अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर व माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात दो दर्जन बालिकाओं को अत्यधिक शीत लहर के चलते स्कूल यूनिफॉर्म के स्वेटर्स तथा दस बालिकाओं को शूज व मोजे उपलब्ध कराये गये। पच्चीस बच्चियों को चार – चार अभ्यास पुस्तिकाओं का बंच भी वितरण कर उनके शिक्षा में उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
कार्यक्रम बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ में विद्यालय प्रबन्धक नरेंद्र वैध , पवन कुमार पाण्डेय , पूरन लाल मिश्र , विशाल गुप्ता लॉर्ड महाकालेश्वर , अजय अग्रवाल कार्ड पैलेस , दिनेश पाठक , एड कमल निगम , कुलदीप सिंह , अजय राय , वीरेन्द्र डालमिया आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
इसअवसर पर शिक्षिका बहनों कुसुम देवी, सुनीता तिवारी , हेमलता द्विवेदी , अर्चना सोनी , अजय सिंह , गीता गुप्ता , अपर्णा अवस्थी , उमा , सीमा , माया यादव , मनोरमा , सुनीता व सोनम का सहयोग रहा।
सभी के प्रति आभार प्रिंसिपल डॉ पूनम राय व संयोजक पूजा – संजय लिखधारी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *