झांसीः मोटरसाइकिल और साइकिल सवार की भिडन्त मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मउ मे हुयी इस घटना के घायलो को उपचार के लिये मेडिकल कालेज झांसी लाया गया।
मउरानीपुर-गरौठा रोड पर साइकिल और मोटर साईकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें राहगीरो द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
जानकारी के अनुसार शंकर पुत्र बबलू निवासी ग्राम धवाकर अपनी मोटर साईकिल से मउरानीपुर से अपने गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम मैलोनी के पास पहुंचा, तभी सामने से साईकिल से आ रहा एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक से उसकी टक्कर हो गई।
इससे साइकिल सवार व शंकर दोनों घायल हो गए । उन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। साइकिल सवार की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झाँसी भेज दिया गया।