ओरछा। ओरछा की जामनी नदी में सवारियों से भरी बस गिर गई। जिससे उसमंे सवार दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत कार्य शुरु कर दिया।
सवारियां लेकर गौरव कंपनी की बस मध्य प्रदेश में जनपद टीकमगढ़ के ओरछा जामुनी नदी से गुजर रही थी।
इसी दौरान 11 नवम्बर की सुबह लगभग 4 बजे वह अनियंत्रित हो कर नदी में पलट गई। नदी सूखी होने के कारण बस में सवारियां घायल हुई हैं।
यह देख किसी प्रकार इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
