झांसीः क्या आपने कभी सोचा है कि खूबसूरती को जालसाजी के लिये प्रयोग किया जा सकता है। वैसे राज रजवाड़े सुन्दरियो का प्रयोग जासूसी के लिये किया करते थे, लेकिन वर्तमान मे महिलाओ ने अपनी खूबसूरती का प्रयोग धोखाधड़ी के लिये करना शुरू कर दिया है।
ऐसी ही एक मामला स्टेशन पर हुआ। जीआरपी की पकड़ मे आयी महिला ने जब चोरी करने का अंदाज बताया, तो पुलिस के भी होश उड़ गये।
जीआरपी उपनिरीक्षक विनय साहू अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर गश्त करते हुए चोरों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें प्लेटाफार्म पर एक संदिग्ध महिला नजर आई। वह जीआरपी के जवानों को देखकर भागने लगी। उसे पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का एक बैग मिला। जिसमें नकदी, मोबाइल और अन्य सामान रखा हुआ था। महिला को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में महिला ने अपना नाम प्रीति कौर निवासी छतरपुर बताया।
जीआरपी के अनुसार महिला ने बताया कि सुन्दर बनकर वह पहले स्टेशन पर पहुंचती। जहां यात्रियों के पास बैठकर उन्हें अपने जाल फंसाती है। यात्री जब उसके जाल में फसकर सो जाता तो वह सामान चोरी कर भाग जाती है। बरामद माल को उसने एक दिन पहले इसी प्रकार चोरी किया था। पकड़ी गई महिला के खिलाफ जीआरपी ने कार्रवाही शुरु कर दी है।