झांसी। शिवपुरी बाजार थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव में आज दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी राजेश एस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी ने बताया कि मृतक नरेश कुशवाहा बूढ़ा गांव में ठेला लगाता था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सकता है कि उसकी हत्या किस कारण से की गई है ।
मौके पर धोखा मिले हैं। उन्होंने बताया कि मृतक नई बस्ती में रहता है उसका परिवार और वह यहां चाट का ठेला लगाता है। किस बात को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है, इसके लिए जांच टीम गठित की गई है।
वहीं मृतक के परिजनों ने भी इस बात को लेकर हैरानी जताई है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।
हालांकि परिजन कुछ लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं।