Headlines

झांसी-डकैती कांड, नौकर कई दिनो से रेकी कर रहा था!

झांसीः बीती शाम कोतवाली क्षेत्र के चैधरयाना मे  सर्राफा व्यापारी पवन कुमार अग्रवाल के यहां पड़ी डकैती मे  पुलिस ने आज सुबह से ही बदमाश की तलाश मे  कुछ जगह दबिश दी। कुछ लोगो  को पकड़ लिया है। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि डकैती डालने वाले बदमाश कई दिनो  से रेकी कर रहे थे। उन्होने  मंगलवार का दिन इसलिये चुना क्यांेकि मकान तंग गली मे  होने के कारण भागने मे आसानी होती।

डकैती का राज पुराने नौकर की पहचान होने से उजागर तो हो गया, लेकिन पुलसि के सामने कई  सारे सवाल उठ खड़े हुये हैं। इन्हंे सवालो को आधार मानकर पुलिस ने कल से अपनी जांच शुरू की।

पुलिस सूत्र के अनुसार नौकर कृष्णा को नौकरी से निकाले जाने के कारण, नौकर के दोस्तो  का विवरण और नौकर का पुराना रिकार्ड खंगाला गया। अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली, वो काफी चैंकाने वाली है।

पुलिस का मानना है कि नौकर कृष्णा ने बदले की भावना से घटना को अंजाम दिया होगा, इसके अलावा वो पिछले कुछ दिनो  से घटना के लिये रेकी भी कर रहा था।

चूंकि नौकर को घर व पवन के परिवार की लोकेशन की जानकारी रहती थी, इसलिये वह अपने साथियो  के साथ मकान के आसपास कई बार गया। पवन का मकान चैधरयाना मे  तंग गली मे  है।

ऐसे में पुलिस को शक है कि बाइक पर सवार होकर आये बदमाश मंगलवार के दिन ही वारदाता को अंजाम इसलिये देना चाहते थे, ताकि उन्हे भागने मे  आसानी रहे।

बरहाल, पुलिस ने नौकर को लगभग पकड़ लिया है। सूत्र बताते है कि नौकर और उसके साथियो  की तलाश मे  रात मे  दी गयी दबिश मे  कुछ लोग पुलिस के हाथ लग गये। आरोपियो  से हुयी पूछताछ में नये प्रकार के खुलासे हो रहे हैं। पुलिस अभी मुख्य आरोपी और माल की बरामदगी को लेकर कई पहलुओ पर जांच कर रही है।

नगर के मुख्य इलाके में हुयी वारदात के बाद पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल तो उठ ही रहे हैं। इसके अलावा पुलिस को इस बात का भी शक है कि नौकर और पवन के बीच जरूर किसी प्रकार का विवाद रहा होगा।

पुलिस का दावा है कि आज शाम तक वो सभी आरोपियो  को पकड़कर मामले का खुलासा कर देगी।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *