झांसी- डमडम के नाम 3159 मत

झांसी। बुन्देलखंड के झांसी नगर निकाय की मतगणना में पहले चरण का परिणाम आ गया है। जिसमें बृजेन्द्र व्यास 682 मतो से आगे चल रहे है। जबकि दूसरे नम्बर पर बीजेपी प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल चल रहे है।

-बसपा प्रत्याशी बृजेन्द्र कुमार व्यास उर्फ डमडम महाराज को 3159 मत मिले है।

-भाजपा प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल को 2531 वोट मिले हैं।

-कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को 1221 वोट मिले हैं।

-सपा प्रत्याशी राहुल सक्सेना  को 205 मत मिले हैं।

-आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र झा को 111 मत मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *