झांसीः मेयर पद के प्रत्याशी बृजेन्द्र व्यास उर्फ डमडम ने आज एक समारोह मंे अपने अंदाज का परिचय दिया। उन्हांेने एक वृद्वा से प्यार से मुलाकात कर उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
डमडम ने झांसी के ऊं साई राम वेलफेयर सोसाईटी के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचकर गरीबों की मदद करने का भरोसा दिलाया।
सेंट ज्यूड्स स्कूल के पीछे समर क्लीनिक प्रांगण में ऊं साई राम वेलफेयर सोसाईटी का वार्षिक सम्मेलन हुआ था। जिसमें शामिल होने के लिए झांसी महापौर पद के बसपा प्रत्याशी बृजेन्द्र कुमार व्यास उर्फ डमडम महाराज पहुंचे। जहां उन्होंने बुर्जुग महिलाओं व आए हुए गरीबों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी मदद करने का भरोसा दिलाते हुए उनका आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर सोसाईटी की ओर से 200 गरीब और जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये।
कार्यक्रम में सूर्य रावत, अंकित वाधवा, कपिल कुमार, हीरो, कल्लन, संजय चौहान, धरम सिंह सेंगर, चरन जीत सिंह, एड. रविन्द्र नगरा व इदरीश खान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र यादव व आभार डॉ. एस खान ने किया।
