झांसीः तम्बाकू का सेवन जान लेवा है। यह बात जानने के बाद भी लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं। लोगो को तम्बाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देने और उनके परिवार को मुसीबत से बचाने के लिये गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वक्ताओ ने कहा कि तम्बाकू का प्रयोग आपके परिवार को नुकसान पहुंचाता है। सेवन आप करते हो,लेकिन बीमारी होने पर परिवार को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिये तम्बाकू का सेवन ना करे।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के क्रम में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ झाँसी के जनपदीय सलाहकार डॉ प्रतीक गुबरेले द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन *जेन्या हॉस्पिटल मेडिक कालेज के पास* किया गया।
तम्बाकू शरीर मे कितना दुष्प्रभाव फैलाती है इसके बारे में डॉ प्रतीक जी ने विस्तृत रूप बताया।गोष्ठी में डॉ विजय भारद्वाज ,जेन्या हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ आर आर सक्सेना जी,जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जितेन्द्र दीक्षित,पूर्व सभासद भाई बादाम सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।