झांसीः वैसे तो भाजपा को सबका साथ सबका विकास का नारा पसंद है, लेकिन यह बात हाथी के दांत की तरह है। पार्टी के नेता कहते कुछ है, करते कुछ है। इसका ताजा उदाहरण विष्णु शिवहरे हैं। इनकी कार को क्षतिग्रस्त करने वालो को भाजपा नेता ने ऐसा संरक्षण दिया कि पुलिस की भी बोलती बंद हो गयी। पीड़ित नुकसान की भरपाई के लिये पुलिस के चक्कर लगा रहा, लेकिन कोई सुन नहीं रहा।
पीड़ित विष्णु शिवहरे का आरोप है कि जिस दिन उनकी कार को टक्कर मारी गयी, उस दिन भाजपा के एक बड़े नेता ने दबाव बनाते हुये उन्हे किसी कार्यवाही के लिये रोक दिया। बाद मे जब उन्होने नुकसान की भरपाई के लिये कहा, तो वह सुन तक नहीं रहे। जबकि विपक्ष का पूरा साथ दे रहे।
आइये आपको पूरी कहानी बताते है। विष्णु शिवहरे ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र मे बताया कि 18 फरवरी को वह परिवार के साथ विवाह समारोह से आ रहे थे। रास्ते मे पीछे से आ रही गाड़ी ने उनकी कार मे टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाले युवक ने बताया कि उसकी बहन की शादी है, इसलिये वो विवाह के बाद कार मेम हुये नुकसान की भरपाई कर देगा।
इस पर मानवता का परिचय देते हुये विष्ण ने युवक को जाने दिया। युवक ने परिचय के दौरान भाजपा के बड़े नेता के बारे मे बताया और कहा कि उनकी बात का विश्वास करे। बहन की शादी हो जाने दे।
विष्णु का आरोप है कि विवाह के बाद जब वो विपक्षी के पास पहुंचे, तो उन्होने किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई से इंकार कर दिया। इसके अलावा भाजपा नेता भी विपक्ष के साथ सुर मे सुर मिला रहे हैं। विष्णु ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन भाजपा नेता के आगे पुलिस खामोश हो गयी। यहां सवाल उठ रहा है कि भाजपा नेता क्या सिर्फ दिखावे के लिये अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बात करते हैं।
विष्णु की माने, तो 18-02-2018 को रात्रि लगभग 11:00 बजे, मानसी विवाहघर में आयोजित विवाह समारोह में सम्मिलित होकर, परिवार के साथ, घर के लिए अपनी मारुति स्विफ्ट डिजायर न0 UP93 AU2395 से जा रहा था। जैसे ही नादन तालपुरा पहुंचा तो पीछे से आ रही कार न0 UP93 AX1633 के चालक, संजू खर्द पुत्र श्री प्रदीप खर्द निवासी 127, कैलाश रेजीडेंसी, थाना कोतवाली झांसी द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाकर प्रार्थी की कार में पीछे से टक्कर मार दी जिससे प्रार्थी की कार पीछे से काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वाले बाल-बाल बचे। घटना के दौरान मौके पर कई लोग आ गए थे।
इस बाबत प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र, थाना नवाबाद झांसी में दिया। लेकिन विपक्षी के प्रभावशाली होने के कारण प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
विष्णु कुमार शिवहरे
पुत्र स्व० श्री मातादीन शिवहरे
नि०-मनु विहार कॉलोनी,
सिविल लाइन,
थाना नवाबाद, झाँसी,जिला झाँसी
मोब०न० 8299036884