झांसीः मां की गाली देने वालो का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगो ने उसकी मारपीट कर दी। पूरा मामला सीसी कैमरे मे कैद हो गया। पीड़ित सीसी कैमरे की फुटेज लेकर न्याय के लिये एसएसपी कार्यालय पहुंचा।
बताया जाता है कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मैला की टोरिया मे रहने वाला अजय कुमार दुकान चलाता है।
एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र मे अजय ने आरोप लगाया कि बीते रोज वह दुकान बंद कर घर जा रहा था।
इस दौरान मुहल्ले का दबंग आया और गाली गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी।
यह पूरा मामला सीसी कैमरे मे कैद हो गया। उसने पूरी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर वो न्याय के लिये एसएसपी कार्यालय पहुंचा।
अजय का आरोप है कि दबंग उसे धमका रहे हैं। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

 
                         
                         
                        