झांसीः सीपरी बाजार इलाके मे एक छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दुःखद हादसे के बाद परिवार मे मातम पसर गया। दादा-दादी की लाड़ली लड़की ने ऐसा कदम क्यो उठाया, इसको लेकर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।
पुलिस के अनुसार सीपरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत नंदनपुरा में दिनेश राजपूत की 18 वर्षीय बेटी कामनी अपने दादा-दादी के साथ किराये के मकान में रहती थी। वह विद्यावती कालेज में पढाई कर रही थी। जबकि उसके माता थाना पंूछ थाना क्षेत्र में रहते हैं।
शाम उसके दादा दवा लेने बाजार गए हुए थे और दादी पडोस में थी। कुछ देर बाद उसके दादा-दादी लौटकर वापस घर आये कामनी के कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द है। उन्होने आवाज दी पर काफी देर बीत जाने के बाद वह कमरे से नही निकली तब शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए। इसे बाद दरवाजा तोडकर देखा तो कामनी फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
यह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लटकते शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
