झांसीः प्रेमनगर थाना क्षेत्र मे रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा ने कतिपय कारण के चलते आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से परिवार मे मातम पसर गया।
पिता की लाड़ली रागिनी रजक कक्षा 10 की छात्रा थी। हंसारी मे रहने वाला संतराम गाड़ी चलाता है। वह गाड़ी लेकर बाहर गया था। घर मे रागिनी अकेली थी। संतराम की पत्नी बीमार चल रही है। इस कारण उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
रागिनी ने आज पंखे से लटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस बात की जानकारी जब पड़ोसियो को हुयी, तो उन्होने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस अभी यह नहीं बता पा रही कि रागिनी ने किस कारण से आत्महत्या की। पुलिस का मानना है कि परिवार मे मां के बीमार होने से वह दुःखी रहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रागिनी की मौत के बाद परिवार मे मातम पसर गया। बीमार मां अपनी बेटी की मौत का सदमा बर्दाश्त कैसे करेगी, यह सभी को चिंता है।