झांसीः अब इसे सत्ताधारी दल के लिये शर्म की बात से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। बुन्देलखण्ड की धरती किसान ही नहीं आम जनता के लिये पानी देने मे असमर्थ साबित हो रही है।
कुदरत की मार से परेशान माटी की दुर्दशा देखने के बाद भी सरकारे आंखे बंद किये रहती हैं। प्यासे लोग अब पानी के लिये जग लड़ने को तैयार हैं। वो सड़क पर आये और रास्ता रोक दिया।
गुरसरांय के कई इलाकों में पानी की समस्या गहराती जा रही है। यह इन दिनों और भीषण हो गई, कई बार इसके बारे में अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
आखिर में इस समस्या जूझ रहे स्थानीय लोग आज सड़कों पर उतर गये और उन्होंने गुरसरांय-मऊरानीपुर पर मार्ग पर जाम लगा दिया।
जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना मिलते ही सम्बधित थाने की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों की समस्या को सुनकर उसे दूर करने का आश्वासन दिया।