झांसी। सीपरी बाजार की रासबाहट तिराहे पर बीती रात एक बार फिर से कोहली स्टोर के ऊपरी मंजिल में आग लग गई । एक माह पहले इसी स्टोर में आग लगने से आसपास के एक दर्जन दुकान है जलकर राख हो गई थी । उस हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था
बताया जाता है कि रात करीब 10:00 बजे कुछ लोगों ने कोहली स्टोर की तीसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा । इसकी सूचना उन्होंने दमकल कर्मियों को दी ।
मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर तत्काल काबू पाया गनी मत यह रही कि आग किसी तरह से विकराल रूप धारण नहीं कर पाई थी
बीते माह आग लगने के बाद अभी इस स्टोर पर मरम्मत का काम भी शुरू नहीं हुआ है ।
माना जा रहा है कि ऊपरी मंजिल पर कचरे में अत्यधिक गर्मी के चलते आग लग गई । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।